केरल के इडुक्की जिले के अनाचल क्षेत्र में शुक्रवार को एक रोमांचक अनुभव भारी संकट में बदल गया। मुन्नार के पास स्थित प्राइवेट स्काई डाइनिंग सेट-अप में तकनीकी खराबी के कारण लगभग 16 सैलानी करीब 120 फीट की ऊंचाई पर हवा में फंस गए। यह प्लेटफॉर्म क्रेन के जरिए ऊपर उठता है और सैलानी इसे घाटियों का मनोरम दृश्य देखते हुए भोजन का आनंद लेने के लिए उपयोग करते हैं।
यह एडवेंचर टूरिज्म कुछ महीने पहले ही मुन्नार में शुरू हुआ था। प्लेटफॉर्म सामान्य परिस्थितियों में आधे घंटे के लिए हवा में रहता है, लेकिन शुक्रवार को अचानक क्रेन का फ्यूज फेल होने से प्लेटफॉर्म नीचे नहीं आ सका। परिणामस्वरूप सैलानी लगभग डेढ़ घंटे तक लटके रहे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। इंजीनियर सिस्टम को ठीक करने में लगे हुए हैं, जबकि रेस्क्यू टीम रस्सियों की मदद से लोगों को सुरक्षित नीचे उतार रही है। प्रशासन ने बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन फंसे लोग डरे और परेशान थे। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों की जांच के बाद ही यह सुविधा दोबारा शुरू की जाएगी।