विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में माओवादी संगठन पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। माड़वी हिड़मा के मारे जाने के एक दिन बाद राज्य के मारेदुमिल्ली इलाके में हुई मुठभेड़ में सात माओवादी मार गिराए गए। आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं और सभी की पहचान की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मारे गए माओवादी में से एक मेतुरी जोखा राव उर्फ शंकर था। वह श्रीकाकुलम का रहने वाला था और आंध्र-ओडिशा बॉर्डर के लिए जिम्मेदार था। शंकर तकनीकी मामलों में माहिर था और हथियारों तथा संचार से जुड़े संचालन को वह संभालता था।

राज्यभर में बड़ी कार्रवाई
सुरक्षा बलों ने राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 50 माओवादी कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई कृष्णा, एलुरु, एनटीआर विजयवाड़ा, काकिनाड़ा और डॉ. बीआर आंबेडकर कोणासीमा जिलों में की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से माओवादी संगठन के दक्षिण बस्तर और दंडाकारन्या नेटवर्क को गंभीर क्षति हुई है।

गिरफ्तार किए गए माओवादी में वरिष्ठ सदस्य, संचार विशेषज्ञ, सशस्त्र प्लाटून सदस्य और पार्टी के अन्य लोग शामिल हैं। यह सभी माड़वी हिड़मा के करीब से काम कर रहे थे, जो भाकपा-माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति का सदस्य था।