अलीपुरद्वार। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन में सलाकाटी और कोकराझार स्टेशन के बीच गुरुवार को रात करीब 1 बजे संदिग्ध धमाके की खबर सामने आई। इस घटना के कारण लगभग 8 से 10 ट्रेनें प्रभावित हुईं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक सुबह 5:25 बजे मरम्मत के बाद सामान्य ट्रेन सेवा पुनः शुरू कर दी गई। सुरक्षा को लेकर सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

धमाका मालगाड़ी गुजरते समय हुआ

सूत्रों के अनुसार, इस सेक्शन से गुजर रही UP AZARA शुगर मालगाड़ी को अचानक जोरदार झटका लगा, जिसके बाद ट्रेन को रोकना पड़ा। जांच के दौरान ट्रैक और स्लीपरों में नुकसान का पता चला, जिससे ब्लास्ट की आशंका जताई गई।

रेलवे पुलिस सुपरिटेंडेंट प्रांजीत बोरा ने कहा, “रेलवे लोको पायलट ने रात में गड़बड़ी की सूचना दी थी। रेलवे पुलिस, GRP और जिला पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच में ट्रैक को नुकसान हुआ पाया गया। यह संदिग्ध धमाका हो सकता है, लेकिन जांच अभी शुरुआती चरण में है। मरम्मत का काम पूरा हो चुका है और ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है।”

जांच जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के सीपीआरओ ने बताया कि घटना के बाद राज्य पुलिस, RPF और खुफिया अधिकारियों ने जांच शुरू की। ट्रैक की मरम्मत के बाद ट्रेनें सामान्य समय पर चलने लगी हैं। अधिकारियों ने सेक्शन में सतर्कता बढ़ा दी है और आगे की जांच के बाद ही धमाके की वजह स्पष्ट की जाएगी।

इस घटना ने न केवल यात्रियों में चिंता बढ़ाई है, बल्कि रेलवे सुरक्षा प्रबंधन के लिए भी अलर्ट बढ़ा दिया है।