हैदराबाद/महबूबनगर। तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने महबूबनगर जिले में तैनात डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मूद किशन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जांच के दौरान सामने आई संपत्तियों की मात्रा और मूल्य को देखते हुए यह मामला काफी गंभीर माना जा रहा है।

100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का अनुमान
एसीबी ने मूद किशन से जुड़ी कई अचल संपत्तियों को जब्त किया है, जिनकी दस्तावेजी कीमत 12.72 करोड़ रुपये बताई गई है। हालांकि जांच एजेंसियों के अनुसार मौजूदा बाजार दर पर इन संपत्तियों का मूल्य 100 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, केवल 31 एकड़ कृषि भूमि की बाजार कीमत ही करीब 62 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

होटल और व्यावसायिक निवेश का खुलासा
छापेमारी के दौरान एसीबी को बड़े स्तर पर व्यावसायिक निवेश के सबूत भी मिले हैं। इनमें निजामाबाद स्थित लहरी इंटरनेशनल होटल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी और करीब 3,000 वर्ग गज में फैला एक प्रीमियम फर्नीचर शोरूम शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर जैसे पद पर रहते हुए इतनी बड़ी संपत्ति और निवेश चौंकाने वाले हैं।

नकदी, सोना और लग्जरी वाहन जब्त
एसीबी ने तलाशी के दौरान नकदी, बैंक जमा और कीमती सामान भी जब्त किया है। मूद किशन के बैंक खातों में 1.37 करोड़ रुपये की राशि फ्रीज की गई है। इसके अलावा एक किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण और इनोवा क्रिस्टा व होंडा सिटी सहित कई महंगी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।

जनता से की अपील
इस मामले के बाद एसीबी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत की जा सकती है। शिकायतकर्ताओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखने का आश्वासन देते हुए एसीबी ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9440446106 जारी किए हैं।