हापुड़/मेरठ। विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हापुड़ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी मेरठ के रोहटा रोड से की गई, जहां आरोपी इंस्पेक्टर रकम लेने पहुंचा था।
आरोप है कि इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बागपत जिले में दर्ज एक हत्या के मामले में दो आरोपियों के नाम मुकदमे से हटाने के बदले रिश्वत मांग रहा था। इस मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग से की गई थी, जिसके बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गई।
2021 के हत्या मामले से जुड़ा प्रकरण
बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के गोटखा गांव निवासी लोकेश बैसला ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में गांव निवासी रिछपाल से करीब दो बीघा जमीन खरीदी थी। कुछ समय बाद रिछपाल का शव गांव में एक पेड़ से लटका मिला था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने धारा सिंह, मनोज और अजय पाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
करीब दस दिन बाद यह केस हापुड़ स्थानांतरित कर दिया गया। वर्तमान में मामले की जांच हापुड़ क्राइम ब्रांच कर रही है, जिसमें इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जांच अधिकारी के तौर पर तैनात थे।
रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी
लोकेश बैसला का आरोप है कि इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने अजय पाल और मनोज का नाम केस से हटाने के लिए चार लाख रुपये की मांग की। इस संबंध में विजिलेंस टीम से शिकायत की गई, जिसके बाद बुधवार को रोहटा रोड पर ट्रैप लगाकर इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम लेते पकड़ लिया गया। बताया गया है कि इसी इलाके में आरोपी का मकान भी है।
कार्रवाई जारी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम द्वारा आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।