आदर्श मंडी। कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक निजी फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया है।

एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि 8 दिसंबर की रात पीएचसी बनत से जांच मशीन, बीपी इंस्ट्रूमेंट, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरी और प्रिंटर सहित बड़ी मात्रा में सामान चोरी हो गया था। पीएचसी के फार्मासिस्ट आदेश कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और मंगलवार को सेहटा फ्लाईओवर के पास आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आसिफ निवासी भौराखुर्द, थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर और सचिन निवासी मोहल्ला विजयनगर, सहारनपुर बताया।

शौक पूरे करने के लिए की चोरी
आसिफ ने बताया कि वह गांव भाजू में निजी फिजियोथेरेपी क्लीनिक चलाता है और उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। उनके शौक पूरे करने के लिए वह साथी सचिन के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पीएचसी से चोरी किए गए सामान को पानीपत में बेचने की योजना बनाई गई थी।

ऑनलाइन ट्रेनिंग और फर्जी दावे
थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने कहा कि आसिफ पिछले एक माह से 56 देशों के लोगों के साथ रोजाना ऑनलाइन अश्लील काम की ट्रेनिंग लेता था और इसकी वीडियो भी बनाता था। इसके अलावा, आरोपी खुद को फिजियोथेरेपिस्ट बताकर पथरी समेत कई बीमारियों के ऑपरेशन करने का दावा करता था। उसने पिछले दस माह में कई चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की।