‘धमाका करने आए थे, ड्रामा करके गए’, राहुल के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया। उनके बयान के बाद बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया।

बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी धमाका करने की बात करते हैं, लेकिन असल में केवल “ड्रामा” ही कर सकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हाइड्रोजन बम का दावा करने वाले राहुल गांधी पटाखों से ही संतोष करने को मजबूर हैं।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में अब तक लगभग 90 चुनाव हार चुकी है। ऐसे में उनकी हताशा लगातार बढ़ रही है और निराधार आरोप लगाना उनकी आदत बन चुका है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि गलत दावे करना और बाद में अदालत से फटकार खाना राहुल गांधी की दिनचर्या बन गई है।

‘फटकार ही मिली है हर मामले में’
बीजेपी सांसद ने कहा कि चाहे राफेल का मामला हो, “चौकीदार चोर है” का नारा हो या फिर आरएसएस पर लगाए गए आरोप — हर बार राहुल गांधी को अदालत से फटकार ही मिली है। ठाकुर के अनुसार, कीचड़ उछालना और बाद में पलट जाना, यही उनकी राजनीति की पहचान है।

राहुल गांधी का दावा
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें अब चुनाव आयोग के भीतर से भी जानकारी मिल रही है और इसी मदद से वे कथित चुनावी गड़बड़ियों का खुलासा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि देश की जनता वोट चोरी को कभी स्वीकार नहीं करेगी। राहुल ने कहा कि जैसे ही युवाओं को यह सच्चाई समझ में आएगी, वे लोकतंत्र की ताकत बन जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here