क्योंझर (ओडिशा)। जिले के जोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बिचकुंडी इलाके में मंगलवार देर शाम हुए भूस्खलन में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दलपहाड़ा के पास बैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र में खनन के दौरान हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर मैगनीज की खुदाई चल रही थी, तभी अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे तीन श्रमिक मलबे में दब गए। मृतकों की पहचान संदीप मूर्ति, गुरु चंपिया और कांडे मुंडा के रूप में की गई है, जो सभी बिचकुंडी क्षेत्र के निवासी थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को मलबे से बाहर निकाला जा सका।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भूस्खलन के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Read News: मजीठिया की पेशी पर सियासी घमासान: सुखबीर बादल समेत कई अकाली नेता हिरासत में