मोहाली। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को बुधवार को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये सभी नेता मोहाली अदालत की ओर जा रहे थे, जहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किए गए बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस विभाग द्वारा पेश किया जाना था।
बता दें कि मजीठिया को 25 जून को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन उन्हें अदालत में पेश कर सात दिन की रिमांड पर भेजा गया था, जिसकी अवधि मंगलवार को समाप्त हो चुकी है।
कोर्ट की ओर मार्च का था कार्यक्रम
अकाली दल ने मजीठिया की गिरफ्तारी के विरोध में मोहाली स्थित अदालत के बाहर जुटने का ऐलान किया था। इसी क्रम में सुखबीर बादल जब गुरुद्वारा अंब साहिब पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें वहीं हिरासत में ले लिया। सुबह से ही अकाली नेताओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू हो गई थी।
“केजरीवाल ने पंजाब को बना लिया है कैश मशीन” — सुखबीर बादल
हिरासत में लिए जाने के बाद सुखबीर बादल ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब को आर्थिक स्रोत बना लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लैंड पूलिंग योजना के जरिए 40,000 एकड़ भूमि को कब्जाने की योजना बनाई गई है, जिससे 10,000 करोड़ रुपये एकत्र कर पार्टी को देशभर में फैलाया जा सके।
सुखबीर ने कहा कि चूंकि दिल्ली आम आदमी पार्टी के हाथ से निकल चुकी है, अब केजरीवाल की नजर केवल पंजाब पर है। उन्होंने पंजाब को अपना बैंक मान लिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान भी निशाने पर
मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि उन्होंने राज्य के हितों को त्याग कर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के सामने समर्पण कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मान ने कुर्सी बचाने के लिए पंजाब की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
सुखबीर ने स्पष्ट किया कि शिरोमणि अकाली दल पहले भी दबाव में नहीं आया और अब भी झुकेगा नहीं। पार्टी अब पंजाब को “केजरीवाल की गिरफ्त” से मुक्त कराने के लिए संघर्ष तेज करेगी।
Read News: सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले में लगेंगे 23 फैन, 14 एसी और 5 टीवी: पीडब्ल्यूडी