नई दिल्ली। उत्तर भारत में लगातार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से हालात गंभीर हो गए हैं। मौसम विभाग ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2-3 दिनों तक भारी वर्षा की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब में यह पहला मौका है जब इस साल भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

हिमाचल में 3 सितंबर तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि उत्तराखंड के पांच जिलों में सोमवार को रेड अलर्ट और बाकी हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है।

स्कूल बंद
सुरक्षा के मद्देनज़र पंजाब में 3 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल के शिमला, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर सहित कई जिलों में सोमवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखने का आदेश है। उत्तराखंड में भी देहरादून को छोड़कर सभी जिलों में स्कूलों में अवकाश रहेगा।

पंजाब और हिमाचल में रिकॉर्ड बारिश
पंजाब के आठ जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। करीब 1,300 गांव पानी से घिरे हैं और दो लाख एकड़ फसल डूब चुकी है। अगस्त में यहां 25 साल का रिकॉर्ड टूटा है। सामान्य तौर पर 146 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार 253.7 मिमी दर्ज की गई। जालंधर, पठानकोट और तरनतारन में सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई।
हिमाचल में भी अगस्त में सामान्य से 72% ज्यादा वर्षा ने भारी तबाही मचाई है। औसतन 440 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कई जिलों में सामान्य से 162% तक अधिक है।

राहत-बचाव कार्य
पंजाब में राहत पहुंचाने के लिए सेना ने 25 नावें भेजी हैं। वहीं, बाढ़ और क्षतिग्रस्त पुलों के चलते जम्मू रूट की 53 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और पठानकोट-जालंधर हाईवे लगातार आठवें दिन बंद रहा।

हरियाणा व राजस्थान में भी असर
हरियाणा में बारिश से नूंह, यमुनानगर और नारनौल में नुकसान हुआ है। एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और सभी को चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।
राजस्थान में भी बारिश का सिलसिला जारी है। सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ में हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। कई जिलों में सरकारी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं और सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

उत्तराखंड में अलर्ट
देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी समेत कई जिलों में 31 अगस्त की रात से 1 सितंबर तक भारी वर्षा व आकाशीय बिजली की आशंका जताई गई है। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर को छुट्टी घोषित की है।