बेंगलुरु के पास नेलमंगला तालुका में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में प्रसिद्ध डांसर और टीवी रियलिटी शो प्रतिभागी सुधींद्र (36) की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी नई मारुति सुज़ुकी ईको कार में आई खराबी की जांच के लिए सड़क किनारे रुके थे।

जानकारी के मुताबिक, सुधींद्र अपने भाई से मिलने बेंगलुरु जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उन्होंने पेम्मनहल्ली गांव के पास वाहन को हाईवे किनारे पार्क कर जांच शुरू की। तभी पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधा उन्हें टक्कर मार गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

हादसा CCTV में कैद
इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है। फुटेज में सुधींद्र को अपनी कार के पास खड़ा देखा जा सकता है, तभी पीछे से आ रहा ट्रक अचानक मुड़ता है और उन्हें जोरदार टक्कर मार देता है। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुधींद्र कार और ट्रक के बीच फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ड्राइवर गिरफ्तार, नींद में वाहन चलाने का दावा
टक्कर के बाद ट्रक चालक थोड़ी दूरी पर रुककर घटनास्थल से फरार हो गया। बाद में डबासपेट पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसे वाहन चलाते समय नींद आ गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।