चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक ट्रक की टक्कर के बाद निजी स्लीपर बस में आग लग गई, जिससे कई यात्री बस के भीतर फंस गए। हादसे में अनेक लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना हिरियूर तालुक के गोरलाथु क्रॉस के पास उस समय हुई, जब बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही निजी स्लीपर कोच बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। बताया गया कि हिरियूर से बेंगलुरु की ओर जा रहा ट्रक अचानक डिवाइडर पार कर गया और विपरीत दिशा में आ रही बस से जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में तुरंत आग लग गई और कुछ ही देर में वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
लापरवाही बनी हादसे की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया। आग की भयावहता के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। पुलिस को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हिरियूर ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। चित्रदुर्ग के पुलिस अधीक्षक रंजीत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच की निगरानी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि चित्रदुर्ग में हुई दुर्घटना से अत्यंत पीड़ा हुई है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।