जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डोलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उधमपुर के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स हिस्सा ले रही है और इसे “ऑपरेशन त्राशी-I” नाम दिया गया है। शनिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया।
सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है। सुरक्षाबल इलाके की स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए हुए हैं और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।