मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस ने दादी और उनके गोद में 9 महीने के पोते को कुचल दिया। इस घटना में शिशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि, उनकी छोटी पोती, जो बस से उतरकर दादी के साथ चल रही थी, सुरक्षित रही।
सीसीटीवी फुटेज में पूरा हादसा कैद हुआ। फुटेज के अनुसार, दोपहर लगभग 12:23 बजे कोलाबा के जेबी सोमन स्कूल की बस से छोटी पोती उतरती है। दादी अपने पोते को गोद में लिए और पोती का हाथ पकड़े सड़क पार करने लगीं। इसी दौरान बस अचानक आगे बढ़ गई।
दादी और शिशु बचने की कोशिश करते हुए गिर गए और बस का दाहिना अगला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े, जबकि एक स्कूटर सवार ने छोटी पोती को कुचलने से बचाया। बच्ची सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर स्कूल बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ या कोई और वजह थी। यह घटना मुंबई में स्कूल बसों की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा नियमों पर फिर से सवाल खड़े कर रही है।