सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस दौरान टीम ने कई नए प्रयोग किए, जिससे चयनकर्ताओं ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन खोजने की कोशिश की। शुरुआती मैचों में अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला, लेकिन टीम में लौटने पर उन्होंने गेंदबाजी में प्रभाव जमाया। वहीं, मेलबर्न में खराब प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन को बाहर कर विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया।
सीरीज के बीच कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया। टीम प्रबंधन का मानना है कि इन प्रयोगों से खिलाड़ियों का आकलन करने में मदद मिलेगी, ताकि आगामी विश्व कप में सही संयोजन चुन सके।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने कहा कि अब प्रयोगों का दौर समाप्त होना चाहिए। उन्होंने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अब दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में टीम को अपने मजबूत संयोजन के साथ उतरना चाहिए। घरेलू मैदान पर खेलने का दबाव भी रहेगा, इसलिए अंतिम टीम का तालमेल पहले से तैयार होना जरूरी है।”
भारत 2024 का मौजूदा टी20 विश्व कप विजेता है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है। आकाश चोपड़ा के अनुसार, अब टीम को प्रयोग बंद कर ठोस रणनीति और अंतिम संयोजन के साथ विश्व कप की तैयारी करनी होगी।