बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में पश्विम बंगाल के अंचिता शेउली (Achinta Sheuli) ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. अंचिता शेउली रिकॉर्ड 313 किलो भार उठाकर वेटलिफ्टिंग की 73 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड जीतने में कामयाब रहे. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अचिंता शेउली को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. 

शेउली को बधाई देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "अचिंता शेउली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतकर और तिरंगा फहराकर भारत को गौरवान्वित किया है. आपने तुरंत एक प्रयास में विफलता पर काबू पा लिया और लाइनअप में शीर्ष पर पहुंच गए. आप चैंपियन हैं, जिन्होंने एक बनाया है इतिहास. हार्दिक बधाई."

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा, "सीडब्ल्यूजी2022 में अचिंता शेउली के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हूं. पुरुषों की 73 किलोग्राम भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हार्दिक बधाई. देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं."

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शेउली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए बहुत मेहनत की है. मेरी उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."

पीएम मोदी ने जताई यह उम्मीद

पीएम मोदी ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले, मैंने अचिंता शुली के साथ बातचीत की थी. हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी. मुझे यह भी उम्मीद है कि उन्हें अब एक फिल्म देखने का समय मिलेगा जब एक पदक जीत लिया गया है."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "बर्मिघम में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हवलदार अचिंता शेउली को बधाई. उन्होंने अपनी उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है. अच्छा किया अचिंता."

बता दें कि 20 साल के वेटलिफ्टर अंचिता शेउली ने रिकॉर्ड 313 किलोग्राम भार उठाया. शेउली ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी से 10 किलोग्राम ज्यादा भार उठाया. शेउली ने गोल्ड जीतने के बाद कहा कि उनका मुकाबला खुद से ही था.