एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर खड़ा विवाद जल्द सुलझने की संभावना है और भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी विजेता ट्रॉफी मिलने की उम्मीद है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई को बताया कि बीसीसीआई और पीसीबी अध्यक्ष व एसीसी के प्रमुख मोहसिन नकवी के बीच बातचीत सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त हो गई है। दोनों पक्षों ने इस मुद्दे का समाधान निकालने का संकल्प लिया है।

विवाद सुलझाने की प्रक्रिया
सैकिया ने कहा कि आईसीसी बैठक के दौरान और उससे अलग हुई अनौपचारिक बातचीत से दोनों पक्षों को समाधान के विकल्प तलाशने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, “बातचीत अच्छी रही और अब विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है ताकि जल्द ही इस मुद्दे को सुलझाया जा सके।”

विवाद की पृष्ठभूमि
यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराया। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी देने का प्रयास किया, लेकिन यादव ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यादव ने नकवी के पाकिस्तान के गृहमंत्री होने और भारत में आतंकवाद के समर्थन से जुड़े मामलों को लेकर आपत्ति जताई।

इस दौरान यादव और उनकी टीम ने “काल्पनिक ट्रॉफी” के साथ जश्न मनाया, जिससे पीसीबी और एसीसी दोनों के अधिकारी नाराज हुए। बाद में नकवी ने 10 नवंबर को दुबई में ट्रॉफी देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद भारतीय बोर्ड ने यह मुद्दा औपचारिक रूप से आईसीसी बोर्ड मीटिंग में उठाया, जिसमें नकवी भी शामिल थे।

आगे की राह
सैकिया ने कहा कि दोनों बोर्डों ने रचनात्मक बातचीत की है और जल्द ही अंतिम समाधान निकाले जाने की उम्मीद है। उन्होंने पुष्टि की कि “भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी आधिकारिक रूप से दी जाएगी।”

इस विकास से भारतीय टीम की जीत के बाद बनी अनिश्चितता खत्म होने जा रही है और खिलाड़ियों की उपलब्धि का औपचारिक रूप से सम्मान किया जाएगा।