एशिया कप 2025 के दौरान हुए विवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सख्त कार्रवाई की है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस फैसले के बाद रऊफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के अंतिम दो मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

आईसीसी ने इस घटना को खेल की भावना के खिलाफ बताते हुए भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। दोनों खिलाड़ियों पर खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

आईसीसी की अनुशासन समिति ने स्पष्ट किया है कि मैदान पर खिलाड़ियों का व्यवहार खेल की मर्यादा के अनुरूप रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की आक्रामकता या अनुचित आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।