भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा ने शुक्रवार को बर्मिघम में राष्ट्रमंडल गेम्स की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पाकिस्तान के सुलेमान बलोच की धूल चटा दी है। शिवा थापा ने 63.5 किग्रा भार वर्ग के राउंड 32 के मुकाबले में  5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की है।

2015 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके शिवा थापा का पहला दिन जीत के आगाज के साथ खत्म हुआ। महिला बॉक्सिंग की बात करें तो तोक्यो ओलंपिक गेम्स की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 30 जुलाई को न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन के खिलाफ रिंग में उतरेगी। 

https://twitter.com/BFI_official/status/1552983123687641088?s=20&t=RR_z0cLx-NR_wTIlT2sJwQ