चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डिएक्टिवेट होने से क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मच गई है। दोनों खिलाड़ियों के लगभग एक साथ सोशल मीडिया से गायब होने पर फैन्स यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर सीएसके कैंप में क्या चल रहा है।

राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड की अटकलें तेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड करने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि यह डील सीएसके के लिए भविष्य के भारतीय कप्तान और विकेटकीपर की तलाश को ध्यान में रखकर की जा सकती है, जिसमें संजू सैमसन का नाम चर्चा में है। अगर यह सौदा तय होता है, तो जडेजा 16 साल बाद उस फ्रेंचाइजी से फिर जुड़ सकते हैं, जहां से उन्होंने 2008 में अपना आईपीएल सफर शुरू किया था।

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स एक अनुभवी भारतीय स्पिनर की तलाश में है, जबकि चेन्नई टीम को एमएस धोनी के बाद नेतृत्व संभालने के लिए किसी भरोसेमंद भारतीय खिलाड़ी की जरूरत है। यही वजह है कि दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच संभावित ट्रेड पर बातचीत चल रही है।

इंस्टाग्राम से गायब हुए दोनों खिलाड़ी

फैंस ने रविवार को देखा कि जडेजा का वेरिफाइड अकाउंट ‘royalnavghan’ अचानक गायब हो गया। जडेजा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे और अक्सर सीएसके से जुड़ी पोस्ट साझा करते थे। इसी दौरान, पथिराना का अकाउंट भी डिएक्टिवेट पाया गया, जिससे यह अटकलें और तेज हो गईं कि क्या दोनों खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के बीच कोई मतभेद चल रहे हैं। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हुआ है कि यह कदम खिलाड़ियों ने खुद उठाया या किसी तकनीकी वजह से हुआ है।

पथिराना पर भी सवाल

‘बेबी मलिंगा’ के नाम से मशहूर पथिराना ने सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने जडेजा के साथ पथिराना को भी ट्रेड में शामिल करने की इच्छा जताई थी, लेकिन सीएसके ने इसे अस्वीकार करते हुए इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को विकल्प के रूप में पेश किया था। इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर पथिराना के गायब होने से अटकलें और बढ़ गई हैं।

जडेजा का सीएसके सफर उतार-चढ़ाव भरा

रवींद्र जडेजा 2012 से सीएसके का हिस्सा हैं और तीन बार टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने 143 विकेट झटके हैं, जो टीम के इतिहास में सबसे अधिक हैं। 2023 के फाइनल में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ निर्णायक जीत दिलाई थी। हालांकि, 2022 में कप्तानी के दौरान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें कप्तान पद से हटना पड़ा था।

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “जडेजा और पथिराना दोनों ने इंस्टा डिएक्टिवेट किया, जरूर सीएसके में कुछ बड़ा चल रहा है।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “अगर जडेजा राजस्थान जा रहे हैं, तो यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड होगी।”

फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के सोशल मीडिया से गायब होने ने फैंस के बीच चर्चाओं का तूफान खड़ा कर दिया है।