नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और एक नया इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार होबार्ट के मैदान पर टी20 मुकाबला खेलने उतरी थी, और इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में होबार्ट के मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए रिकॉर्ड रन चेज पूरा किया। इससे पहले बेलेरीव ओवल में 2010 से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा रहे हैं, जहां सबसे बड़ा सफल लक्ष्य 177 रन था। यह रिकॉर्ड 2022 में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था।
लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। टीम ने न केवल मैच जीता बल्कि ऑस्ट्रेलिया की घरेलू धरती पर शानदार रन चेज कर विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।