भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम की भरोसेमंद ओपनर प्रतिका रावल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। बांग्लादेश के खिलाफ नवी मुंबई में खेले गए आखिरी लीग मैच में कैच पकड़ते वक्त उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गईं।

टखने की चोट से टूर्नामेंट से बाहर
यह हादसा बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में हुआ जब दीप्ति शर्मा की गेंद पर शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला। गेंद को रोकने के प्रयास में रावल फिसल गईं और उनका टखना मुड़ गया। दर्द से कराहती रावल को फिजियो की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद वह भारत की पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं और उनकी जगह अमनजोत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग की। बारिश से प्रभावित यह मैच अंततः रद्द कर दिया गया।



बीसीसीआई ने की पुष्टि
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रावल की स्थिति को देखते हुए वह नॉकआउट मुकाबलों में भाग नहीं ले सकेंगी। उन्होंने कहा, “जिस तरह वह गिरीं, उसी समय स्पष्ट हो गया था कि वह सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। यह टीम के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

प्रतिका रावल का शानदार प्रदर्शन
25 वर्षीय प्रतिका रावल ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। अब तक खेले गए सात मैचों में उन्होंने 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वह टूर्नामेंट की दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं, जबकि पहले स्थान पर स्मृति मंधाना हैं, जिन्होंने 350 रन बनाए हैं।

भारत अब 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेगा, जहां टीम को प्रतिका की कमी जरूर खलेगी।