विश्व कप जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम न सिर्फ मैदान पर बल्कि ब्रांड वैल्यू के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छू रही है। जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना जैसी स्टार खिलाड़ियों की मार्केट वैल्यू अब करोड़ों के आंकड़े को पार कर चुकी है। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, महिला खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब ये खिलाड़ी सालाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा के विज्ञापन अनुबंध हासिल कर रही हैं।

विज्ञापन जगत में बढ़ा महिला खिलाड़ियों का जलवा
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनियों के मुताबिक, विश्व कप की ऐतिहासिक जीत के बाद विज्ञापन बाजार में महिला क्रिकेटरों की मांग कई गुना बढ़ गई है। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर करण यादव ने बताया, “जेमिमा रॉड्रिग्स की ब्रांड वैल्यू 60 लाख रुपये से बढ़कर करीब 1.5 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं शेफाली वर्मा एक करोड़ रुपये से अधिक के करार तक पहुंच चुकी हैं।”
बेसलाइन वेंचर्स के एमडी तूहीन मिश्रा के अनुसार, “विश्व कप प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 25 से 55 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। जिन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में विशेष प्रदर्शन किया, उनकी वैल्यू इससे भी अधिक बढ़ी है।”

सोशल मीडिया पर भी छाईं भारतीय स्टार्स
इन खिलाड़ियों की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी तेजी से बढ़ी है। जेमिमा के इंस्टाग्राम पर अब 3.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि शेफाली की फैन फॉलोइंग में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। करण यादव का कहना है, “यह सफलता सिर्फ ट्रॉफी की नहीं, बल्कि इन खिलाड़ियों के कल्चरल कनेक्ट और फैंस से जुड़ाव की वजह से है। यही कारण है कि ये ब्रांड्स के लिए पूरे साल प्रासंगिक बनी रहती हैं।”

महिला खिलाड़ियों के साथ जुड़ रहे बड़े ब्रांड्स
जहां पहले ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के ब्रांड्स सिर्फ पुरुष क्रिकेटरों को प्राथमिकता देते थे, अब वही कंपनियां महिला क्रिकेटर्स के साथ अनुबंध कर रही हैं। स्मृति मंधाना पहले से ही रेक्सोना, नाइकी, नेस्ले मैगी, वोलिनी और यूनिसेफ जैसी कंपनियों से जुड़ी हैं, और हाल में उन्होंने ह्युंडई, गल्फ ऑयल, एसबीआई और पीएनबी मेटलाइफ जैसे बड़े ब्रांड्स से भी करार किया है।

टाटा मोटर्स और सरकारों ने भी किया सम्मानित
विश्व कप विजेता टीम को टाटा मोटर्स ने विशेष उपहार देने की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने बताया कि टीम की प्रत्येक सदस्य को नई एसयूवी टाटा सिएरा का टॉप मॉडल गिफ्ट में दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह जीत भारत की बेटियों की हिम्मत और आत्मविश्वास की मिसाल है, जिन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है।”

महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में महिला क्रिकेटर्स भारत के कुल क्रिकेट विज्ञापनों के 20 से 25 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर सकती हैं। करण यादव ने कहा, “अब स्टार पॉवर का अर्थ सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि प्रामाणिकता और सांस्कृतिक प्रभाव से भी है। विश्व कप की यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नए दौर की शुरुआत है — जहां भारतीय खिलाड़ी मैदान के साथ-साथ वैश्विक मार्केट में भी अपनी पहचान मजबूत करेंगी।”