नई दिल्ली। आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी सोमवार को समाप्त हो गई, जिसमें कई टीमों ने अपने दल को मजबूती देने और युवा प्रतिभाओं को अवसर देने पर ध्यान केंद्रित किया। इस नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने कैमरन ग्रीन और कार्तिक शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं, 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 14.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में खरीदे जाने के साथ आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा युवा अनकैप्ड खिलाड़ी बनने का सम्मान हासिल किया। कार्तिक ने यह उपलब्धि पहले रिकॉर्डधारी प्रशांत वीर के बराबर की कीमत पर हासिल की।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • कार्तिक शर्मा (अनकैप्ड): ₹14.20 करोड़, आधार मूल्य ₹30 लाख

  • राहुल चाहर (कैप्ड): ₹5.20 करोड़

  • मैट हेनरी, अकील होसैन, मैथ्यू शॉर्ट: ₹1.50 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच

  • रिटेन खिलाड़ी: एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  • आकिब डार (अनकैप्ड): ₹8.40 करोड़

  • पथुम निस्संका (कैप्ड): ₹4 करोड़

  • रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, अक्षर पटेल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • मथीशा पथिराना (कैप्ड): ₹18 करोड़

  • मुस्ताफिजुर रहमान (कैप्ड): ₹9.20 करोड़

  • अनकैप्ड खिलाड़ी: तेजस्वी सिंह ₹3 करोड़

  • रिटेन खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नरेन

गुजरात टाइटंस (GT)

  • जेसन होल्डर (कैप्ड): ₹7 करोड़

  • अनकैप्ड खिलाड़ी: अशोक शर्मा ₹90 लाख

  • रिटेन खिलाड़ी: शुभमन गिल, जोस बटलर, राहुल तेवतिया, ईशांत शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

  • जोश इंग्लिस (कैप्ड): ₹8.60 करोड़

  • अनकैप्ड खिलाड़ी: मुकुल चौधरी ₹2.60 करोड़

  • रिटेन खिलाड़ी: ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, मोहम्मद शमी, अर्शिन कुलकर्णी

मुंबई इंडियंस (MI)

  • क्विंटन डिकॉक (कैप्ड): ₹1 करोड़

  • अनकैप्ड खिलाड़ी: मयंक रावत, मोहम्मद इजहार ₹30 लाख

  • रिटेन खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • रवि बिश्नोई (कैप्ड): ₹7.20 करोड़

  • अनकैप्ड खिलाड़ी: रवि सिंह ₹95 लाख

  • रिटेन खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, शिमरोन हेटमायर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

  • वेंकटेश अय्यर (कैप्ड): ₹7 करोड़

  • अनकैप्ड खिलाड़ी: मंगेश यादव ₹5.20 करोड़

  • रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • लियाम लिविंगस्टोन (कैप्ड): ₹13 करोड़

  • अनकैप्ड खिलाड़ी: सलील अरोड़ा ₹1.50 करोड़

  • रिटेन खिलाड़ी: पैट कमिंस, इशान किशन, ट्रेविस हेड


नीलामी से उभरी नई संभावनाएं

इस नीलामी ने यह साबित किया कि आईपीएल में युवा प्रतिभा, अनकैप्ड खिलाड़ी और रणनीति कितनी अहम है। कई टीमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को शामिल कर अपने संतुलन को मजबूत करने के लिए तैयार हैं। कार्तिक शर्मा और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी टीमों के लिए गेम चेंजर साबित होंगे।

विशेष रूप से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीमों में बड़े निवेश करके स्पष्ट कर दिया कि अगले सीजन में जीत के लक्ष्य के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।