मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में पहली बार लगातार 2 मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अपने होम ग्राउंड वानखेडे स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने सीजन में तीसरी जीत दर्ज कर ली. वहीं पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पैट कमिंस की सनराइजर्स जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाई और इस सीजन में अपना पांचवा मैच हार गई. इस हार ने हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जोर का झटका दिया है.
वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बड़े स्कोर की उम्मीदें थीं. कई दिन पहले ही पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेन स्टेन ने तो भविष्यवाणी की थी कि इस मैच में पहली बार 300 का आंकड़ा पार हो सकता है. वानखेडे के इतिहास को देखते हुए इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता था और इसलिए सबकी नजरें लगी हुई थीं. मगर जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ तो हर कोई चौंक गया. जिस पिच पर ये मैच खेला गया, वहां 300 रन तो दूर किसी तरह से सनराइजर्स की टीम 150 का स्कोर भी पार कर पाई.
नहीं चली हैदराबाद की विस्फोटक बैटिंग
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी को चौके-छक्के जमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. अभिषेक (40) ने तो फिर भी कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की लेकिन हेड (28) अपनी पारी के दौरान बस जूझते ही रहे. इसका असर ये हुआ कि 10 ओवर तक सिर्फ 75 रन और 15 ओवर तक सिर्फ 105 रन ही बन सके. यहां पर हेनरिख क्लासन (37) ने थोड़ी रफ्तार बढ़ाई और 18वें ओवर में 21 रन कूट दिए. फिर 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या पर 3 छक्के समेत 22 रन बटोर कर हैदराबाद ने 162 रन का स्कोर हासिल किया. उसके लिए विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
मुंबई के बल्लेबाजों ने मिलकर दिलाई जीत
इसके जवाब में मुंबई ने भी शुरुआत तेज की और खास तौर पर रोहित शर्मा ने तो 3 छक्के लगाकर वानखेडे में मौजूद अपने फैंस का दिल जीत लिया. मगर एक बार फिर रोहित (26) अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. हालांकि रायन रिकलटन (31) ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और उनके बाद आए सूर्यकुमार यादव (26) ने भी धुआंधार चौके-छक्के जमा दिए. दूसरी ओर से विल जैक्स (36) ने भी एक जुझारू पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि पैट कमिंस (3/26) ने इन दोनों के विकेट हासिल कर टीम की वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. हार्दिक पंड्या (21) और तिलक वर्मा (17) ने टीम को जीत तक पहुंचाया.