पूर्व भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब किसी प्रशंसक ने उन्हें उनके पसंदीदा वड़ा पाव खाने का प्रस्ताव दिया, तो हिटमैन ने यह ऑफर ठुकरा दिया। यह पहला मौका नहीं है जब रोहित ने वड़ा पाव को टाला है।

टीम इंडिया के ओपनर जल्द ही 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में नजर आएंगे। इसके पहले वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेले। इस टूर्नामेंट में उन्होंने सिक्किम के खिलाफ धमाकेदार 155 रनों की पारी खेली, जबकि उत्तराखंड के खिलाफ दुर्भाग्यवश खाता खोले बिना आउट हो गए। उनके प्रदर्शन और फिटनेस ने चयनकर्ताओं और फैंस दोनों को प्रभावित किया।

2025 में रोहित की उपलब्धियां और रिकॉर्ड

साल 2025 रोहित शर्मा के लिए रिकॉर्ड्स से भरा रहा। उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन का शानदार आंकड़ा भी छुआ। रोहित पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-एक बल्लेबाज बने और भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड में भी रोहित ने नाम दर्ज कराया। नवंबर में रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा। अब तक 279 वनडे मैचों में रोहित ने कुल 355 छक्के लगाए हैं।