महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की नीलामी से पहले सभी पांच टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची घोषित कर दी है। इस बार सबसे बड़ा फैसला गुजरात जायंट्स ने लिया है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान और स्टार बल्लेबाज एल. वोल्वार्ट को रिटेन नहीं किया। वहीं, यूपी वॉरियर्स ने स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया।

वोल्वार्ट और दीप्ति शर्मा को झटका

एल. वोल्वार्ट हाल ही में संपन्न वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि लीग के नियमों के तहत हर टीम केवल दो विदेशी खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। इसी कारण गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर को बरकरार रखा।
दीप्ति शर्मा ने विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनी थीं, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने इस बार केवल श्वेता सेहरावत को रिटेन किया।

दिल्ली ने कप्तान मेग लैनिंग को किया रिलीज

प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों जैसे हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स को उनकी टीमों ने बरकरार रखा है। दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया, जबकि टीम ने शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजन कप और एनाबेल सदरलैंड को समान मूल्य पर रिटेन किया।
मुंबई इंडियंस ने युवा खिलाड़ी जी कमालिनी पर भरोसा जताया है, वहीं नैट सिवर-ब्रंट को कप्तान हरमनप्रीत से भी ज्यादा कीमत पर बरकरार रखा गया।

रिटेन किए गए प्रमुख खिलाड़ियों की सूची (कीमत सहित)

मुंबई इंडियंस

  • नैट सिवर-ब्रंट – 3.5 करोड़

  • हरमनप्रीत कौर – 2.5 करोड़

  • हीली मैथ्यूज – 1.75 करोड़

  • अमनजोत कौर – 1 करोड़

  • जी कमालिनी – 50 लाख

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

  • स्मृति मंधाना – 3.5 करोड़

  • ऋचा घोष – 2.75 करोड़

  • एलिस पेरी – 2 करोड़

  • श्रेयंका पाटिल – 60 लाख

गुजरात जायंट्स

  • एश्ले गार्डनर – 3.5 करोड़

  • बेथ मूनी – 2.5 करोड़

यूपी वॉरियर्स

  • श्वेता सेहरावत – 50 लाख

दिल्ली कैपिटल्स

  • जेमिमा रोड्रिग्स – 2.2 करोड़

  • शेफाली वर्मा – 2.2 करोड़

  • एनाबेल सदरलैंड – 2.2 करोड़

  • मारिजन कप – 2.2 करोड़

  • निकी प्रसाद – 50 लाख

टीमों का शेष पर्स (रुपये में)

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 6.15 करोड़

  • मुंबई इंडियंस – 5.75 करोड़

  • दिल्ली कैपिटल्स – 5.7 करोड़

  • गुजरात जायंट्स – 9 करोड़

  • यूपी वॉरियर्स – 14.5 करोड़

इस साल की रिटेन सूची ने खिलाड़ियों के भविष्य और नीलामी की रणनीति पर काफी चर्चा पैदा कर दी है। वोल्वार्ट और दीप्ति शर्मा जैसे बड़े नामों के रिलीज होने से आगामी नीलामी में नए संभावित बदलाव देखने को मिल सकते हैं।