पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार का दिन यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा रहा। परिचालन से जुड़ी समस्याओं के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने अचानक कई उड़ानें रद्द कर दीं। एयरपोर्ट प्रशासन को भेजे गए कैंसिलेशन नोटिस में 11 आगमन और प्रस्थान उड़ानों के रद्द होने की जानकारी दी गई।

सबसे अधिक असर दिल्ली–पटना रूट पर पड़ा, जहां छह उड़ानें निर्धारित समय से पहले ही रद्द कर दी गईं। इसके साथ ही स्पाइसजेट की एक जोड़ी उड़ान भी संचालित नहीं हो सकी। कुल मिलाकर मंगलवार को 24 उड़ानें रद्द रहीं, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएँ प्रभावित हुईं।

यात्रियों की शिकायत: समय पर नहीं मिलता संदेश

एयरलाइंस का दावा है कि उड़ान रद्द होने की सूचना यात्रियों को आठ घंटे पहले भेजी जा रही है, लेकिन यात्रियों का कहना है कि वास्तविक स्थिति इससे बिल्कुल अलग है। कई लोग भागलपुर, मुंगेर और अन्य दूर-दराज़ जिलों से पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ही कैंसिलेशन संदेश पाकर हताश हो गए। कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है—समय भी बर्बाद और यात्रा खर्च भी।

बुधवार को भी इंडिगो की सात जोड़ी उड़ानों के रद्द रहने की जानकारी दी गई है। पूछताछ काउंटरों पर पूरे दिन यात्रियों का विरोध झेलना पड़ा। एयरलाइन कर्मियों ने यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने और रिफंड की प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी, जबकि कई यात्रियों ने कहा कि पहले रद्द टिकटों का पैसा अब तक वापस नहीं मिला।

टैक्सी किराए से बढ़ी मुश्किलें

जमुई से आए अभिषेक कुमार ने बताया कि दिल्ली से जर्मनी के लिए उनकी अंतरराष्ट्रीय उड़ान है, लेकिन पटना-दिल्ली की फ्लाइट अचानक रद्द होने से वे फंस गए हैं। टैक्सी से दिल्ली जाने का विचार किया तो एसयूवी वाहन चालक 50,000 रुपये तक किराया मांग रहे हैं। साथ ही प्रति किलोमीटर शुल्क और टोल टैक्स अलग से।

टैक्सी चालकों का कहना है कि पटना से दिल्ली का सफर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा का है, इसलिए दोनों तरफ का किराया लिया जा रहा है। क्षमता के आधार पर 25,000 से 50,000 रुपये तक किराया वसूला जा रहा है। ट्रेन में तुरंत आरक्षण न मिलने पर कई यात्रियों ने बनारस होते हुए दिल्ली जाने का निर्णय लिया।

आज रद्द रहने वाली उड़ानें

जाने वाली फ्लाइटआने वाली फ्लाइटरूट
6E63876E2163दिल्ली → पटना → दिल्ली
6E7136E663कोलकाता → पटना → कोलकाता
6E66436E6644दिल्ली → पटना → दिल्ली
6E64516E6452बेंगलुरु → पटना → बेंगलुरु
6E9156E6683हैदराबाद → पटना → हैदराबाद
6E65496E6550दिल्ली → पटना → दिल्ली
6E6786E679चेन्नई → पटना → चेन्नई