नैनीताल जिले के चाइना बाबा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक होटल में अचानक आग भड़क उठी, जिससे भवन में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। शुरुआती आशंका थी कि होटल में कई लोग फंसे हो सकते हैं, लेकिन अधिकारियों के अनुसार दो ही लोग अंदर थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

नैनीताल के एसडीएम नवाज़िश खालिक ने बताया कि शाम 7:24 बजे नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को सक्रिय कर राहत कार्य शुरू किए गए। उन्होंने कहा, “टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे दस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया।”

सीएम धामी ने लिया संज्ञान

एसडीएम के अनुसार, हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना की जानकारी लेकर अधिकारियों को रात्रि में एहतियातन फायर टेंडर तैनात रखने के निर्देश दिए।

लकड़ी से बने ढांचे के कारण तेजी से फैली आग

नैनीताल के चीफ फायर ऑफिसर गौरव किरार ने बताया कि आग की सूचना 7:17 बजे प्राप्त हुई थी। “होटल पूरी तरह लकड़ी का बना था, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई। तीन फायर टेंडर मौके पर भेजे गए और करीब 40 मिनट में लपटों पर काबू पा लिया गया। सौभाग्य से आग आसपास की इमारतों तक नहीं पहुंची और न ही कोई हताहत हुआ।”

चश्मदीदों ने बताई दहशत

मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि यह इलाका पर्यटकों से भरा रहता है, लेकिन मंगलवार शाम भीड़ कम थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। “होटल से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। हम लोगों ने तुरंत पुलिस व दमकल को सूचना दी, जिसके बाद टीमों ने तेजी से पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया।”