मुजफ्फरनगर। कम्पनी बाग में बिना अनुमति फलदार पेड़ काटने के मामले में जिला वन अधिकारी को बर्खास्त कर उनका ट्रांसफर अमरोहा जिले में कर दिया गया है। उनके स्थान पर नए जिला वन अधिकारी की तैनाती की गई है।
कुछ दिन पहले कम्पनी बाग से अमरूद, आम, लीची, बेल, पथरी और आंवला के दर्जनों पेड़ अवैध रूप से काटे गए थे। इस घटना की शिकायत सभासद राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेजी थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक की निगरानी में जांच कराई गई।
जांच में जिला वन अधिकारी राजीव कुमार की लापरवाही और नियमों की अनदेखी सामने आने के बाद उन्हें हटा दिया गया और अमरोहा जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है।