12वीं के छात्र ने कोचिंग में ताबड़तोड़ की फायरिंग, छात्रा की कमर में लगी गोली

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कोचिंग सेंटर में छात्र पिस्टल लेकर पहुंचा और भरी क्लास में छात्रा को गोली मार दी. छात्रा को कमर में गोली लगते ही वो लहूलुहान हो गई. गोली लगने की इस घटना से क्लास रूम में हड़कंप मच गया. पूरा मामला, सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता चौक स्थित मेंटोर वाटिका कोचिंग सेंटर का है. सूचना पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

क्लास के बाकी छात्रों ने बताया कि उनकी क्लास चल रही थी, इसी दौरान उनको एक तेज आवाज सुनाई दी. उन्होंने पलटकर देखा तो एक छात्रा की कमर से खून निकल रहा था. इससे पहले छात्र कुछ समझ पाते छात्रा खून से लथपथ होकर छटपटाने लगी. पता चला कि उसी कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र ने छात्रा को क्लास के दौरान गोली मार दी जो उसकी कमर में लगी थी.

कोचिंग में मचा हड़कंप

मौका मिलते ही आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. घायल छात्रा को आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता चौक पुरानी सब्जी मंडी स्थित मेंटोर वाटिका कोचिंग सेंटर की ये पूरी घटना है. बताया जा रहा है की हर रोज की तरह छात्रा आज भी कोचिंग में क्लास करने आई थी. अंग्रेजी की क्लास खत्म हुई और बच्चे जाने की तैयारी में थे तभी छात्र ने पिस्टल निकालकर अचानक फायर कर दिया. इससे छात्रा को गोली लग गई. गोली लगते ही खुशबू वहीं पर गिर गई. इस घटना के बाद पूरे कोचिंग में हड़कंप मच गया. अचानक गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. छात्र इधर-उधर जान बचा कर भागने लगे.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस को दिए गए अपने बयान में घायल छात्रा ने बताया कि कोचिंग क्लास में उसके पीछे बैठे एक लड़के ने गोली चलाई. गोली चलाने वाला छात्र गांव का ही रहने वाला है. जख्मी छात्रा को इलाज के लिए शहर का अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. कोचिंग के संचालक मुकेश कुमार ने बताया की 12वीं का क्लास चल रहा था. क्लास में अंग्रेजी की पढ़ाई हो रही थी. अचानक से गोली चलने की आवाज आई. परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल में पहुंचे जहां बच्ची की स्थिति ठीक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here