स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस के 15 अफसर और जवान होंगे सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के 15 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनकी बहादुरी, उत्कृष्ट योगदान और निष्ठा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें सात को वीरता पदक, छह को सराहनीय सेवा पदक और दो को विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा।

सम्मान पाने वालों में राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले जवान तक शामिल हैं। विशिष्ट सेवा पदक पाने वालों में डीआईजी निलेश कुमार और आईपीएस संजय कुमार सिंह का नाम है। वीरता पदक के लिए चुने गए अफसर और जवान हैं— आईपीएस बाबू राम, एसआई साकेत सौरव, रामराज सिंह, तारबाबू यादव, सिपाही संजय कुमार चौधरी, सुरेंद्र पासवान और विकास कुमार।

वहीं, सराहनीय सेवा पदक के लिए चयनित हैं— आईजी गरिमा मलिक, डीएसपी स्मिता सुमन, डीएसपी राजेश रंजन, हवलदार बिमल छेत्री, एएसआई आशीष रंजन सिंह और कांस्टेबल सर्वेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here