मुजफ्फरपुर (बिहार) के बोचहां थाना क्षेत्र में मामी-भांजे के रिश्ते ने पूरे गांव को हैरान कर दिया है। आरोप है कि एक महिला अपने भांजे के साथ प्रेम संबंध में पड़कर पति पर हमला करने के बाद बेटे को साथ लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, नवल किशोर और खुशबू देवी की शादी को करीब 20 साल हो चुके थे। इस बीच नवल किशोर का भांजा नीरज घर आने-जाने लगा। धीरे-धीरे खुशबू और नीरज के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोप है कि पति के घर पर न होने पर खुशबू, नीरज को बुलाती थी। स्थिति ऐसी हो गई कि खुशबू ने पति से मारपीट की और भांजे के साथ घर छोड़ दिया।
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि भांजे और पत्नी के रिश्ते का विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ झगड़ा किया। उसका 13 वर्षीय बेटा भी मां के इस संबंध के खिलाफ था, लेकिन समझाने-बुझाने के बावजूद खुशबू नहीं मानी। पति का आरोप है कि खुशबू घर से 50 हजार रुपये नकद, लाखों के आभूषण और जमीन के कागजात भी ले गई। विरोध करने पर नीरज और खुशबू ने उसकी पिटाई की, जिसमें उसका हाथ टूट गया।
भागते समय खुशबू ने धमकी दी कि अगर पति ने इस बात को किसी से साझा किया तो वह आत्महत्या कर लेगी।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव के अनुसार, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।