पटना। राज्य सरकार ने हाल ही में बनाए गए तीन नए विभागों का शनिवार को मंत्रियों में बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल विमानन विभाग अपने पास रखा है, जो पहले भी उनके अंतर्गत था।

जदयू कोटे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को उच्च शिक्षा विभाग सौंपा गया है। वहीं, भाजपा कोटे के मंत्री संजय सिंह टाइगर को नवसृजित युवा, रोजगार और कौशल विकास विभाग का प्रभार दिया गया है। टाइगर पहले श्रम संसाधन और प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग संभाल रहे थे।

इस पुनर्गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और सिविल विमानन विभाग रह गए हैं। इसके अलावा सभी ऐसे विभाग भी उनके अधीन रहेंगे, जिन्हें अन्य मंत्रियों को नहीं आवंटित किया गया।

अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग के साथ नवसृजित कला एवं संस्कृति विभाग का भी प्रभार मिला है। सुरेंद्र मेहता को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार अब शिक्षा के अलावा उच्च शिक्षा और विज्ञान, प्राविधिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रभार भी संभालेंगे।