बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL 4 – 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। आयोग ने नई तिथि जल्द ही घोषित करने का संकेत दिया है। स्थगन से जुड़ा नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।
आयोग ने बताया कि परीक्षा शुल्क में संशोधन के प्रस्ताव के चलते 18 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित की गई है। पहले 4 अगस्त को जारी सूचना के अनुसार आवेदन 18 अगस्त से 19 सितंबर 2025 तक लिए जाने थे। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में 5,208 पदों को भरा जाना था, जिसमें स्नातक स्तर की नौकरियां शामिल थीं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी नौकरियों की प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क में रियायत देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए केवल 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में यह भी कहा था कि यह निर्णय राज्य में BPSC, BSSC, BTSC, BPSSC और केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CCSB) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं पर लागू होगा।