बिहार: एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

सीबीआई ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक मुख्य महाप्रबंधक को कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एनएचएआई का अधिकारी पटना के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात है। 

सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, सूचना के आधार पर उनके घर पर तलाशी ली गई। इस दौरान मौके से 60 लाख रुपये और बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी की औपचारिकताएं अभी भी जारी हैं। आरोप है कि सद्रे आलम नासिक स्थित एक निजी कंपनी के अधिकारियों से बढ़े हुए बिलों के भुगतान, माप पुस्तिका में हेराफेरी आदि के एवज में रिश्वत मांग रहा था। सीबीआई ने कहा कि आठ अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। सीजीएम, एनएचएआई के परिसर से 60 लाख रुपये की नकदी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here