बिहार: चोरी में बंद बेटे से मिलने नकली पिस्टल और असली कारतूस लेकर पहुंचा पिता गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह मे बाइक चोरी के आरोप मे बंद बेटे से मिलने उसका पिता आया। मिलने से पहले जब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उस पिता के पास से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ। कट्टा और गोली मिलने की सूचना पर वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। आननफानन में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। फिर, इस बात की जानकारी उनलोगों ने पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक के साथ साथ सिकंदरपुर ओपी को भी दी गई। सूचना मिलते ही सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हथियार की जांच की। जांच के दौरान पिस्टल की तरह दिखने वाला एक लाइटर निकला, लेकिन कारतूस असली था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र इलाके के सुनील सिंह के रूप मे की गई है। पर्यवेक्षण गृह अधीक्षक ने उसके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

बेटा चोरी के आरोप हुआ था गिरफ्तार 
किशोर पर्यवेक्षण गृह मे बाइक चोरी के आरोप में पकड़ कर लाया गया था। उसके खिलाफ सिवाईपट्टी थाने मे मामला दर्ज है। बीते 4 जनवरी को उसे पर्यवेक्षण गृह मे लाया गया था। वहीं, मामले मे को लेकर नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया हैं। जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here