बिहारः विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार, जमीन विवाद में फायरिंग का है आरोप

भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकरहोटल बिग डैडी में हुई फायरिंग मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ गई है। एसआइटी ने विधायक के बेटे और होटल मालिक सह आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना है कि गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को बरारी के हाउसिंग बोर्ड में स्थित उनकी मां और मेयर प्रत्याशी सविता देवी के ऑफिस से गिरफ्तारी हुई है। एसआइटी की टीम उसे कोर्ट हाजत ले जाया गया है।

बता दें कि भूमि विवाद में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल उर्फ टिंकू बिग डैडी होटल परिसर में सोमवार 12 दिसबंर को हुई गोलीबारी में आरोपित हैं। विधायक गोपाल मंडल भी इस मामले में आरोपित बना दिए गए हैं। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री के फर्द बयान में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज के आदेश पर गोलीबारी करने और पूर्व में धमकी दिए जाने के जिक्र है। इस मामले में विधायक मंडल का भी नाम बतौर आरोपित बाद में जोड़ा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here