बीमा भारती ने पप्पू यादव को बताया बीजेपी का एजेंट

आरजेडी ने बीते दिन अपने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें बीमा भारती को बिहार की हॉट सीट में शुमार पूर्णिया से उतारा है. प्रदेश के कद्दावर नेता पप्पू यादव भी इसी सीट से निर्दलीय ताल ठोंक रहे हैं. अब हाई प्रोफाइल सीट पर जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. बीमा ने बड़ा हमला बोलते हुए पप्पू को बीजेपी का एजेंट करार दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो साजिश के तहत मुझे हराने के लिए आए हैं.

बीमा भारती कहती हैं, मैं महागधबंधन की उम्मीदवार के तौर पर उतरी हूं. मेरे भाई तेजस्वी और पिता तुल्य लालू जी ने पूर्णिमा की सेवा के लिए भेजा है. पप्पू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने मन से पार्टी विलय का फैसला लिया था. किसी को नहीं पता कि किससे पूछकर ये सब किया. किसी के साथ कोई धोखा नहीं हुआ है. उनको पार्टी का सिपाही बनना चाहिए था.

‘आंसू बहाकर सहानुभूति ले रहे और ड्रामा कर रहे हैं’

उन्होंने कहा कि पार्टी का विलय कर दिया तो उनको कांग्रेस के टिकट से नामांकन करना चाहिए था. कांग्रेस के नेता हैं तो निर्दलीय क्यों लड़ रहे हैं. असल में वो बीजेपी के एजेंट है. महागधबंधन को हराने का काम करने आए हैं. सच तो ये है कि पप्पू यादव आंसू बहाकर सहानुभूति ले रहे हैं और ड्रामा कर रहे हैं. आंसू तो मुझे बहाने चाहिए क्योंकि मेरे परिवार के कई लोगों की हत्या हो चुकी है. मगर, हमें आंसू बहाकर कमजोर नहीं होना.

‘कोई दिक्कत है तो लालू यादव से सलाह लेनी चाहिए’

उन्होंने काह कि ये देश और संविधान की लड़ाई है. अगर वो गठबंधन की चिंता करते तो हमारा साथ देते. लालू जी, तेजस्वी जी और राहुल-प्रियंका सब लोग मेरे साथ हैं. मजबूती से हम चुनाव लड़ रहे हैं. हम किसी को चुनौती नहीं मानते हैं और न ही कोई दिग्गज नहीं है. अगर कोई दिक्कत है तो उनको लालू यादव से सलाह लेनी चाहिए. मैं पूर्णिमा की बेटी हूं. कोई मुकाबला नहीं है.

‘पप्पू यादव को उम्मीदरवार की मदद करनी चाहिए’

बीमा भारती ने कहा कि सब जनता तय करेगी. पूर्णिया की सियासी लड़ाई को देश की लड़ाई बताते हुए आरजेडी उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें (पप्पू यादव) मैदान में उतरे उम्मीदरवार की मदद करनी चाहिए. मैं गरीब की बेटी हूं. मुझे सम्मान दिया गया है. मुझे चुना गया है. एक महिला और अति पिछड़ा वर्ग को सम्मान देने का काम किया गया है. मैं कमजोर नहीं बहुत मजबूत हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here