पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि बिहार में प्रतिदिन गिर रही सैकड़ों लाशें परंतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बढ़ते अपराध और ढहते पुलों पर एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं।
अपराध की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। रविवार को उन्होंने अपराध की 71 घटनाओं की सूची अपने इंटरनेट मीडिया एक्स पर अपलोड की।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भाजपा शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में क्राइम का बढ़ता ग्राफ लोगों के लिए परेशानी और चिंता का सबब है।
सवालिया अंदाज में कसा तंज
उन्होंने सवालिया अंदाज में लिखा कि क्या लोगों ने कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिकार्ड तोड़ अपराध, अनियंत्रित भ्रष्टाचार, तथा बिहार में प्रतिदिन गिरती सैकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर बोलते सुना क्या? साथ ही लिखा कि सुनेंगे भी नहीं।
कुल 71 घटनाओं का दिया हवाला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में पटना और सिवान में भाजपा नेता की गोली मार हत्या, राजगीर में पर्यटक की गोली मार हत्या, सुपौल में मछली कारोबारी की हत्या, बेगूसराय में पति, पत्नी और बच्चों की गला काट हत्या के साथ ही कुल 71 घटनाओं का हवाला दिया है।
कुल 71 घटनाओं का दिया हवाला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में पटना और सिवान में भाजपा नेता की गोली मार हत्या, राजगीर में पर्यटक की गोली मार हत्या, सुपौल में मछली कारोबारी की हत्या, बेगूसराय में पति, पत्नी और बच्चों की गला काट हत्या के साथ ही कुल 71 घटनाओं का हवाला दिया है।