बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण की प्रगति यात्रा पर आज बेगूसराय पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जनता से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद एक बार फिर विवाद छिड़ गया है.

जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी जी? अब कितना बढ़िया हो गया है. सब कितना अच्छा पहन रही हैं और बोलती है कितना बढ़िया हैं. पहले यह बात नहीं बोल पाती थी. अब बहुत अच्छा हो गया है. अब कितना अच्छा लग रहा है. जब महिलाएं बढ़िया कपड़ा पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हो रही हैं.

इस बयान को कैसे काउंटर करेंगे नीतीश

नीतीश के इस बयान को लेकर अब कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोग नीतीश के इस बयान पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. लोगों की माने तो एक मुख्यमंत्री को इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए. पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपनी बात रखनी चाहिए. जिससे किसी भी भावनाएं आहत न हों. अब देखना है कि नीतीश अपने इस बयान का काउंटर कैसे करते हैं.

जब से बीजेपी में गए नीतीश गड़बड़ा गए- RJD

नीतीश कुमार के इस बयान के बाद से ही राजनीति तेज हो चली है. RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री के इस बयान पर हमला बोला है. मृत्युंजय तिवारी CM नीतीश के बयान को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा है कि ये हास्यास्पद बयान है, नीतीश जी जब से बीजेपी के साथ गए है गड़बड़ा गए हैं.

नीतीश की इस यात्रा को लेकर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार यात्रा पर नहीं, बल्कि ‘आंख सेंकने’ जा रहे हैं.

कैसा है नीतीश की प्रगति यात्रा का रूट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरे चरण की प्रगति यात्रा का शुभारंभ खगड़िया जिले से हुआ. तीसरे चरण में 20 जनवरी, 21 जनवरी, 22 जनवरी, 27 जनवरी और 28 जनवरी को मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे. इस फेज में सीएम की 29 जनवरी तक कुल 9 जिलों में प्रगति यात्रा होगी.