बिहार : मुंगेर में गोलीबारी के दौरान आठ साल के बच्चे की मौत

मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव में बुधवार देर रात रंगदारी की मांग को लेकर हुई गोलीबारी का शिकार हुए दो लोगों में से एक आठ साल के बालक अरुण यादव के सबसे छोटे बेटे अनुभव की इलाज के लिए बाहर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इस संबंध में मृतक अनुभव के पिता अरुण ने कहा, शंकरपुर का रहने वाला भीषण यादव अपराधी प्रवृत्ति का है, संगठित अपराधियों के एक समूह का संचालन करता है।

अरुण ने बताया, भीषण यादव ने हमसे रंगदारी मांगी थी। हम खेती किसानी करते हैं। रंगदारी के लिए रुपये कहां से लाएं। हमने रंगदारी नहीं दिया तो भीषण यादव, शिवम यादव और सनी यादव सहित सात आठ अपराधी देर रात मेरे घर पर आकर गोलीबारी कर मेरे बच्चे को मौत के घाट उतार दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने मेरे घर पर चढ़कर लगभग 50 राउंड गोली चलाया था। गोलीबारी में मेरे बेटे अनुभव कुमार को पेट में गोली लगी। मेरे भतीजे चंदन को बाया कनपटी में गोली लगी। हम लोग इलाज के लिए दोनों घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया। इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में ही अनुभव की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here