मुजफ्फरपुर। जिले के सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया गांव में सोमवार को एक बेहद मार्मिक घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
सूचना मिलने पर सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पारिवारिक और सामाजिक सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है।
चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं।