पटना में बालू के अवैध खनन के लिए गरजीं बंदूकें, 6 पोकलेन मशीन में बदमाशों ने लगाई आग

पटना के बिहटा में एक बार फिर बालू के अवैध खनन को लेकर दो बालू माफियां के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस हादसे में नदी से बालू निकालने वाले आधा दर्जन से अधिक पोकलेन मशीन को बालू माफियाओं ने आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पटना के आईजी पूरे दल बल के साथ बालू घाट पहुंचे और पूरे मामले की गहराई से छानबीन शुरू करती है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात बालू के अवैध खनन और आपसी वर्चस्व को लेकर मनोहर राय और अनिल राय के बीच जमकर गोलीबारी हुई।

बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक पोकलेन मशीन मे आग लगा दी
ग्रामीणों का कहना है कि दो गुटों के बीच बालू के अवैध खनन को लेकर आए दिन गोलीबारी हुआ करती है। सोमवार को भी इन दोनों के बीच लगभग 100 से अधिक राउंड गोलियां चली। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बीच दोनों गुटों ने मिलकर आधा दर्जन से अधिक पोकलेन मशीन मे आग लगा दी। जिससे मशीन जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पटना के आईजी नवीन चंद्र झा, सीटीएसपी पश्चिम राजेश कुमार, दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी बिहटा थाना के पदाधिकारी और भोजपुर जिला के पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया।

गोलीबारी और पोकलेन मशीन जलाने की सूचना मिली है
आईजी ने बताया कि पटना, आरा और सारण तीनों जिला के पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक की गई है। उन्होंने बालू माफियां के बीच हो रही गोलीबारी को किस तरह रोका जाए। गोलीबारी वाली जगह पर पुलिस बल की तैनाती कैसे किया जाए। इसे लेकर उन्होंने पुलिस पदाधिकारी के साथ एक रणनीति बनाई है। उन्होंने बताया कि बालू घाट तक पहुंचने में रास्ते को लेकर कुछ परेशानियां होती रही है। जिसके कारण पुलिस बालू माफियाओं पर त्वरित कार्रवाई करने में पीछे जाती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई बैठक में बालू घाट पर फोर्स की बहाली, गश्ती बढ़ाना, आए दिन हो रही घटनाओं को रोकना उनका मुख्य मकसद है। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोलीबारी की सूचना और पोकलेन मशीन जलाने की सूचना पुलिस को मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here