बिहार में 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 412 हुई

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। सात महीने बाद नए केस 100 के पार मिले हैं। पिछले 24 घंटे में बिहार में 129 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसमें से पटना के 60 मरीज शामिल हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 412 हो गई है। पिछले 15 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 से बढ़कर 412 हो गई है। बता दें कि 1 अप्रैल को कोरोना के कुल 9 एक्टिव मरीज थे, लेकिन 15 अप्रैल को संख्या बढ़कर 412 हो गई है।

राजधानी पटना में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा

पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है। देखा जाए तो कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा राजधानी पटना में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 50% से अधिक मामले पटना से सामने आ रहे हैं। राजधानी में कई ऐसे इलाके हैं, जहां संक्रमण को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है।

इसमें लोहियानगर, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्र कॉलोनी, जगनपुरा, बोरिंग कैनाल रोड, नागेश्वर कॉलोनी, बुद्धमार्ग, भूतनाथ, बुद्धा कॉलोनी, पुनाईचक, आनंदपुरी, आरा गार्डेन शामिल हैं। वही मुजफ्फरपुर और भागलपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 22, खगड़िया में 20 और मुंगेर में 18 एक्टिव मरीज हैं।

24 घंटे में 45 हजार कोरोना टेस्टिंग हुई

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 45 हजार कोरोना जांच की गई है। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित होने के कारण 9 मरीज अब अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसमें पटना के IGIMS में 2 मरीज, NMCH में 2, PMCH में 1 मरीज, भागलपुर में 2 मरीज, गया में 1 मरीज और मुजफ्फरपुर में 1 मरीज शामिल हैं।

देश में कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार पार

देश में कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,753 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना की वजह से 27 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस बढ़कर 53,720 हो गए हैं। इससे पहले पिछले साल 4 सितंबर को 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। पिछले 14 दिन यानी 1 से 14 अप्रैल तक देश में 89 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here