राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम और कांग्रेस से विधान परिषद् प्रत्याशी रह चुके असद इमाम के ठिकनों पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है। बुधवा सुबह आईटी की टीम पटना में अशफाक करीमअल-करीम एजुकेशनल ट्रस्ट, कटिहार में अल-करीम यूनिवर्सिटी, कटिहार मेडिकल कॉलेज में और मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम और सदस्यों के मुजफ्फरपुर, सीवान, पूर्णिया और किशनगंज स्थित ठिकानों पर पहुंची। जब लोग कुछ समझ पाते सुरक्षाकर्मियों ने गेट के अंदर किसी भी बाहरी की इंट्री बंद कर दी। आईटी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। साथ ही इन लोगों से पूछताछ भी रही है। टीम के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं।
फोर्स के साथ अधिकारी खंगाल रहे दस्तावेज
मिली जानकारी के अनुसार, मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम के घर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ आईटी के अधिकारी पहुंचे हैं। हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ कहने से फिलहाल कतराते नज़र आ रहे हैं। इसके साथ साथ मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के सदस्य कैसर ईमाम, गुलाम हुसैन तथा महमूद के घर आईटी की रेड चल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य महमूद को संस्थापक असद इमाम के घर लेकर अधिकारी गए हैं।

करीम के स्वामित्व वाले कॉलेजों द्वारा टैक्स की चोरी का आरोप
करीम वर्तमान में राजद कोटे से राज्यसभा सदस्य हैं। इससेे पहले अहमद अशफाक करीम पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापा मारा था। आरोप है कि आयकर विभाग के पास करीम के स्वामित्व वाले कॉलेजों द्वारा टैक्स की चोरी की जा रही है। इसके अलावा आईटी अधिकारियों के पास कॉलेज द्वारा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के बदले कथित तौर पर नकद में लिए गए दान के बारे में भी जानकारी मिली है।
पूर्णिया से विधान परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं
बता दें कि मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट पूर्णिया सहित सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है। मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत पूर्णिया मिल्लिया कान्वेंट स्कूल, मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिल्लिया पॉलिटेक्निक, मिल्लिया हाई स्कूल तथा किशनगंज में मिल्लिया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है। जहां हज़ारों की संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मिल्लिया के संस्थापक असद इमाम की शिक्षाविद् के तौर पर जो पहचान है। उससे इतर सियासी तौर पर भी नामचीन चेहरा हैं। असद इमाम पूर्णिया से विधान परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं।