प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार की ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का उद्घाटन किया और 105 करोड़ रुपये की राशि इस निधि में स्थानांतरित की।

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह समर्पित है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1962777384501027288

जीविका निधि का उद्देश्य सामुदायिक समूहों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना है। इसमें जीविका से जुड़े सभी क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन सदस्य बनेंगे। इसके संचालन में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की साझेदारी होगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने कहा कि इस योजना से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण लेने में बड़ी राहत मिलेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।