किशनगंज: डीएमयू पैसेंजर में लगी आग, मची अफरातफरी

किशनगंज के रेलवे से तकरीबन 200 से 250 मीटर की दूरी पर फरिंगोरा के पास किशनगंज से सिलीगुड़ी का रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन वाले डब्बे में अचानक आग लग गई। ट्रेन में आग लगते ही अफरातफरी का माहौल हो गया। आननफानन में ट्रेन को सिटी तेघरिया रेल गेट के समीप फरिंगोरा के पास रोक दिया गया। इसके बाद सारे पैसेंजर ट्रेन से उतर कर किसी तरह अपनी जान बचाए। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिए, जिसके बाद मौके पर रेल पुलिस स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी के अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here