राउज एवेन्यू अदालत में मंगलवार को नौकरी के बदले जमीन देने से जुड़े मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से दलीलें पेश की गईं।
राबड़ी देवी ने अदालत के समक्ष कहा कि उन्होंने जमीन खरीदी थी और उसके लिए भुगतान भी किया था। उनका कहना था कि पैसे देकर जमीन लेना कोई अपराध नहीं है और इससे किसी भी आरोपी को कोई लाभ नहीं पहुंचाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इन लेन-देन का आपस में कोई सीधा संबंध नहीं है।
राबड़ी देवी की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि भ्रष्टाचार का मामला साबित करना सीबीआई की जिम्मेदारी है। अदालत अब बुधवार, 20 अगस्त को आरोपों पर आगे की बहस सुनेगी।