गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपने तीखे और विवादित बयान से सियासी माहौल गर्मा दिया है। कटिहार में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भागलपुर के सांसद अजय मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं, उन्होंने अजय मंडल की संसदीय योग्यता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वे सांसद बनने के योग्य नहीं हैं, बल्कि केवल संख्या पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का टिकट दिया था।
गोपाल मंडल के इन बयानों से जेडीयू के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे पार्टी में असहज स्थिति बन गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के बयानबाजी न केवल नेताओं की जनछवि को प्रभावित करती है, बल्कि पार्टी की एकजुटता पर भी असर डालती है। वहीं, विपक्ष इस विवाद को राजनीतिक लाभ के रूप में भुनाने की रणनीति बना सकता है।